SPV

चोर और पुलिस की मुठभेड़ में उसका थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय को गोली छूकर निकल गई।

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर।  एस पी के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण  एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान प्रचलित है । थाना उसका बाजार  13-02-2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 22/2024 धारा 457,380,411 भा.द.वि. के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु   16-02-2024 की रात्रि में उ.नि. रोहित कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष उसका बाजार मय हमराह व उ.नि. शेषनाथ यादव प्रभारी एसओजी मय हमराह व उ.नि. सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस की संयुक्त टीम पकडी बाजार में सिद्धार्थनगर से एक मोटरसाइकिल उसका बाजार की तरफ जाने वाले मार्ग के तरफ आ रही थी नजदीक आने पर पुलिस टीम उक्त गाड़ी को हाथ व टार्च से रोकने का इशारा किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से पुलिस टीम के  उपर बाइक चढ़ाने  की नियत से आया हिकमत अमली से पुलिस के लोग बच गये। उक्त मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे तथा यह चिल्लाते हुये भाग गये। पुलिस टीम द्वारा इनका पीछा किया गया उक्त मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध महुलानी जाने वाले मार्ग पर मुड़ गये पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया । आगे एक पुलिया पर पहुचते पहुचते संदिग्ध की मोटरसाइकिल अनियन्त्रीत हो गयी पीछे बैठा व्यक्ति मोटरसाइकिल से असंतुलित होकर गिर गया दुसरा संदिग्ध व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भाग गया । समय उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय को निशाना लगाये हुये जान मारने की नियति से फायर कर दिया जो उनके कान के बगल से सनसनाती हुई निकल गई  बाल बाल बच गये पुनः पुलिस पार्टी ने उक्त संदिग्ध व्यक्ति को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया लेकिन उक्त संदिग्ध व्यक्ति तत्काल पुनः अपने तमन्चे मे दुसरी गोली भर लिया और कोई उपाय न देखकर पुलिस  के तरफ से एक फायर थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से व एक फायर SOG प्रभारी शेषनाथ यादव ने अपनी सरकारी पिस्टल से आत्मरक्षार्थ किया गया तो उक्त संदिग्ध व्यक्ति गिरकर चिल्लाने लगा पुलिस की सिखलाई की विधि से अपने को बचाते हुये समय करीब 00.10 बजे उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया।  उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना उसका बाजार पर मु0अ0सं0 22/24 धारा 457/380/411 IPC व मु0अ0सं0 23/2024  धारा 307/504/506 IPC व 3/25,5/27(A) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विवेचना थाना उसका बाजार से प्रचलित है । गिरफ्तार / घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी 

अभियुक्त के पास से.एक अदद अवैध असलहा 315 बोर व दो अदद जिंदा , एक अदद खोखा कारतुस ।
एक अदद लोहे का ताला तोड़ने का उपकरण ।.चोरी का एक अदद CCTV कैंमरा व 5500/-रू नगद ।
04.OPPO व I – TEL के दो मोबाइल (एन्ड्रायड) पुलिस ने किया बरामद। पकड़े गए अभियुक्त का नाम
वसीम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी बुद्धनगर थाना व जनपद सि.नगर हालपता काशीराम आवास ब्लाक 18 थाना व जनपद सि.नगर ।

Exit mobile version