SPV

सीडीओ ने प्राथमिक विद्यालय बढ़या ग्राम पंचायत विकास खंड बर्डपुर का किया निरीक्षण

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी, जयेन्द्र कुमार ने प्राथमिक विद्यालय बढ़या ग्राम पंचायत बर्डपुर न.12 विकास खंड बर्डपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय छात्र छात्राओं की उपस्थिति कम थी, प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक पुलिस भर्ती परीक्षा ड्यूटी में गए थे l मौके पर शिक्षामित्र उपस्थित थे l lविद्यालय में साफ-सफाई सन्तोष जनक पायी गयी। एम.डी.एम. मीनू के अनुसार भोजन मे सब्जी चावल बनाया जा रहा था , निरीक्षण के समय भोजन की गुणवत्ता का सत्यापन किया गया l बच्चों के शैक्षिणक स्तर एवं लर्निग आउट कम, निपुण सम्बन्धित बिन्दुओं का परीक्षण किया गया। विद्यालय में कायाकल्प योजना में कार्य कराया गया l रसोईया का मानदेय नवम्बर तक दिया गया है l अध्यापक को निर्धारित समय सीमा में निपुण भारत के लक्ष्य पूर्ण कराने के निर्देश दिया

Exit mobile version