SPV

प्रेमा में धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी उत्सव

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

प्रेमा एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस उत्सव की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से की गई. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. कार्यक्रम में अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत किए गए भजनों ने समां बांध दिया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को पीले चावलों का प्रसाद भी वितरित किया गया. इस अवसर पर निदेशिका श्रीमती अंजना पांडेय ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है। इस अवसर परओम धर दुबे आनंद पांडेय दीपिका राजकुमार विशाल आदि लोग मौजूद थे

Exit mobile version