SPV

बेलरायां चीनी मिल के लुधौरी गन्ना क्रय केंद्र का कोई पुरसाहाल नहीं, किसानों में आक्रोश

*मिल प्रशासन व ठेकेदार की लापरवाही से लुधौरी सेंटर पर लगातार लग रही जाम

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां से सम्बद्ध लुधौरी गन्ना क्रय केन्द्र से जुड़े गन्ना किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
बेलरायां मिल प्रशासन व ठेकेदार की लापरवाही से लुधौरी गन्ना क्रय केंद्र पर अक्सर जाम का नजारा देखने को मिल रही है।इस समय भी इस क्रय केंद्र पर जाम लगी हुई है।कोई देखने वाला नहीं है।नाराज किसानों ने तौल बंद कराकर विरोध प्रदर्शन किया।जहां एक तरफ ठेकेदार ने पांच गाड़ियों की जगह सिर्फ दो-तीन गाड़ियों से ही उठान करवाने का मनमाना रवैया अख्तियार कर रखा है वहीं मिल प्रशासन भी सब कुछ जानते हुए भी ठेकेदार को प्रश्रय देता दिख रहा है।कभी एक साथ इतनी डाक की जाम की स्थिति के साथ पर्चियां खराब होने का डर तो कभी पर्चियों के अभाव में तौल बंद।इसको देखते हुए किसानों का धैर्य अब जवाब देता दिख रहा है और इस मनमानी के विरोध में सभी किसान लामबंध हो गए हैं।बुधवार को तौल रुकवाने के साथ किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराया और अब सभी किसान मिल के जीएम से मिलकर उन्हें ज्ञापन देने का मन बना रहे हैं।

Exit mobile version