SPV

प्रोफेसर परमानंद सिंह ने लगाया आरोप :भूमाफियाओं ने मेरे खेत से मिट्टी उठा ले गए

गुड्डू यादव ब्यूरो चीफ
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। गाजीपुर के पीजी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में प्रोफेसर डॉ .प्रेमानंद यादव के भाई प्रोफेसर परमानंद सिंह ने अपने खेत से भू माफिया द्वारा मिट्टी उठाने का आरोप लगाया। वाराणसी लंका थाने में दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि मेरा खेत सीरगोवर्धन मौजे में स्थित है। जिसमें विगत दिनों भू माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी उठा ले गए हैं। डा.परमानंद सिंह ने बताया कि मैं थाने में इसकी सूचना दिया हूं। उन्होंने अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया है। डॉक्टर सिंह ने बताया कि मेरा खेत शीरगोवर्धन मौज में स्थित है जिसमें अज्ञात लोगों के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी काट ली गई है। जब जानकारी हुई तो तत्काल वह अपने खेत पहुंचे और उन्होंने देखा कि खेत से मिट्टी उठा ली गई है। उन्होंने बताया कि मैं थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया हूं।

Exit mobile version