Site icon SPV

बसस्टेशन रोड पर नजूल की जमीन पर अवैध निर्माण ढहाया गया एक दुकान भी हटेगी

विमल मिश्रा की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर नगर की बसस्टेशन रोड पर बेशकीमती नजूल भूमि पर अवैध अतिक्रमण जिला प्रशासन ने ढहा दिया।एसडीएम श्रद्धासिह , नायब तहसीलदार अश्विनी कुमार व अतुल सेन सिंह, कोतवाल चंद्र शेखर सिंह, पुलिस, नगरपालिका तथा अन्य राजस्व स्टाफ मौजूद रहा। एक दुकान को भी तत्काल हटा लेने के लिए दुकानदार को कहा गया है। एसडीएम ने बताया कि स्वामी श्याम प्रकाश इंटर कालेज के तथाकथित प्रबंधक आनंद मोहन त्रिवेदी ने यह कब्जा कर रक्खा था। स्कूल की बगल में एक प्लाट है जिसका आगे का हिस्सा नजूल संपत्ति है। नाप के बाद अवैध कब्जेदार को अवगत करा दिया गया था पर कब्जा नही हटाया गया। आज जेसीबी से कब्जा हटाया गया।

Exit mobile version