SPV

बिजली की पोल से टकराई कार, एक की मौत

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

पूर – पकड़ी थाना क्षेत्र के पहराजपुर चट्टी के समीप शनिवार की आधी रात तेज रफ्तार कार के बिजली के पोल से हुई टक्कर में कार सवार चार व्यक्तियों में से एक की जिला अस्पताल में मौत हो गई।जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को करीब आधी रात को रतसर एकइल मार्ग पर नगरा के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने पहराजपुर चट्टी के समीप बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।आधी रात को तेज आवाज सुनकर गग्रामीण घटनास्थल के ओर दौड़े।वही गस्त कर रहे थाना प्रभारी पवन कुमार भी तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से सभी गंभीर रूप से घायलों को कार से बाहर निकाल कर 108 नम्बर की एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया।
जहां गम्भीर रूप से घायल सतीश कुमार पुत्र शिवबालक पासवान निवासी अगरसंडा की इलाज के दौरान मौत हो गई ।वही अगरसंडा गाँव के ही आशीष कुमार ,प्रदीप चौरसिया एवं आनन्द कुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version