SPV

गाजीपुर:एनालाइजर से हुई शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। वाहन दुर्घटना रोकने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान आटो, जीप ,प्राइवेट बस, वाहन चालकों को एनालाइजर से चेक किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों को चेतावनी दी है कि अगर उनको तीन बार शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उनके वाहन चलाने के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए प्राधिकरण को पत्र लिखा जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने के लिए यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी की ओर से लंका तिराहे पर यातायात पुलिस टीमों को तैनात किया गया था। जहां पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के निकलने की संभावना अधिक रहती है। इस चेकिंग चालान अभियान के दौरान वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए गए।

Exit mobile version