SPV

माघ मेला का शुभारंभ बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने किया।

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर बांसी।मौनी अमावस्या पर एक माह के लिए लगने वाले माघ मेला का शुभारंभ बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने किया। मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी ने मुख्य मेला प्रवेश द्वारा पर फीता काटकर किया।इसके बाद उन्होंने मेला ध्वज रोहण कर मेला संस्थापक पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।समया भाव के कारण जिलाधिकारी चले गये इसके बाद पूजन एसडीएम कुणाल ,ईओ मुकेश कुमार व नपा अध्यक्ष चमन आरा राईनी ने कराया। जिलाधिकारी द्वारा पूजन का कार्य न कराए जाने को लेकर पिछले 70 वर्षों की परंपरा को तोड़ दिया गया। जबकि पहले पूजन का कार्य होता है और उसके बाद महिला संस्थापक की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाता है। परंतु इस वर्ष ऐसा ना करके जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर ने 70 वर्षों की परंपरा को तोड़ दिया। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद बांसी को इसके बारे में डीएम को बताना चाहिए था परंतु डीएम को नहीं बताया गया। सारी लापरवाही नगर पालिका परिषद की है। इस अवसर पर सीओ सतीश चन्द्र पाण्डेय ,कोतवाल बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version