SPV

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के होटल व लॉज मालिकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये

कमलेश यादव

आज दिन गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार संतकबीरनगर में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता द्वारा जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के होटल व लॉज के मालिकों/प्रबन्धकों की गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी के दौरान उपस्थित होटल व ल़ॉज के प्रबन्धकों / मालिकों को सुरक्षा के दृष्टिगत अपने अपने प्रतिष्ठानों पर उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरों को अधिष्ठापित करने तथा हाइवे रोड़ पर भी कैमरों को स्थापित करने हेतु बताया गया । महोदय द्वारा होटल व लॉज में ठहरने वाले यात्रियों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की सघन जाँच करने, आईडी की फोटो प्रति अपने पास सुरक्षित रखने तथा किसी भी प्रकार की शंका होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही अग्निशामक उपकरणों को समय समय पर चेक करने हेतु बताया गया । महोदय द्वारा हाइवे व सड़क किनारे स्थित होटल/लॉज के सामने सड़क पर वाहनों को न पार्क करने हेतु निर्देशित किया गया । गोष्ठी के दौरान रीडर पुलिस अधीक्षक कृष्णदेव सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Exit mobile version