SPV

शिक्षकों के सहयोग से निघासन हमेशा आगे रहा है औऱ आगे रहेगा – बीईओ

*निघासन बीआरसी में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के दूसरे बैच के तीसरे दिन खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन के खंड शिक्षा अधिकारी फूलचन्द के कुशल दिशा- निर्देशन में ब्लाक संसाधन केंद्र पर एफएलएन का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।प्रशिक्षण के तीसरे दिन बीईओ ने प्रशिक्षण में पहुंचकर प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और इसे पूरी सजगता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ स्कूलों में क्रियान्वयन के लिए कहा।
खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए अनुशासन और समय पालन बहुत जरूरी है निघासन हमेशा इस मामले में आगे रहा है और आप सभी के सहयोग से हमेशा आगे रहेगा।उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो बताया और सिखाया जा रहा है उसको स्कूल में बच्चों के साथ साझा करें।लगातार अभिभावकों से संपर्क बनाए रखें।इससे आपको बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी।इसके अलावा शिक्षण कार्य के दौरान गतिविधियों के प्रयोग से बच्चों को रोचक तरीके से सीखने का मौका मिलेगा और वह लगातार स्कूल आने के लिए प्रेरित होंगे।सभी लोग पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग करें।टेबलेट के प्रयोग के बारे में भी उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बता दें कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास हेतु इस समय चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण बीईओ फूलचन्द के दिशा-निर्देशन में एआरपी मनोज कुमार,मधुरेश शुक्ला,नेहा उपाध्याय,अनिल प्रताप सिंह और देवेन्द्र सिंह तोमर के द्वारा दिया जा रहा है
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक निघासन के मंत्री अभिषेक बाजपेयी, रोशनी देवी,विमल मिश्रा, राजीव कुमार पाण्डे,मनमोहन,सतीश कुमार,रवीन्द्र कुमार,प्रीती भाटी,अश्विनी कुमार,प्रिंस पल्लव यादव,अनुराग पाठक,दिलीप कुमार,प्रियंका शुक्ला,राजेश मोहिले,सुनीता कुमारी,तौहीद खान, पूजा बंसल,भूपेन्द्र कुमार,अतुल सचान और शशांक तिवारी सहित अन्य सभी प्रतिभागी मौजूद रहे।

Exit mobile version