SPV

शोध एवं वैज्ञानिक जानकारी हेतु विद्यार्थियों की टीम हुई रवाना

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर जनपद के 5 फरवरी-को बांसी । स्कूली बच्चों को वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओ व औद्योगिक संस्थानों के भ्रमण व अध्ययन करने से उनके अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण व वैज्ञानिक जिज्ञासा प्राप्त होती है। तमाम वैज्ञानिक अनुसंधान व उपलब्धियो से पूर्ण ज्ञान को प्रसारित करने में यह एक रचनात्मक
कदम है ।उक्त विचार जिला विज्ञान क्लब, सिद्धार्थ नगर द्वारा वैज्ञानिक शोध प्रयोगशालाओं व औद्योगिक संस्थानो के भ्रमण व अध्ययन कार्यक्रम के भ्रमण बस को हरी झंडी देकर रवाना करते हुए कुनाल,उप जिलाधिकारी ,बासी ने सम्बोधित किया। अतिथियों का स्वागत जिला समन्वयक,सच्चिदानन्द व धन्यवाद ज्ञापन सिद्धार्थ शंकर ने किया ।उक्त अवसर पर डॉ धर्मेंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य तिलक इंटर कॉलेज बासी ,देवेंद्र धर द्विवेदी प्रधानाचार्य न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज बासी, श्रीमती कंचन सहायक अध्यापिका राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बासी ,राजेश चौधरी सहायक अध्यापक सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बांसी, नितिन कुमार सहायक अध्यापक न्यू पब्लिक इंटर कॉलेज बांसी, गिरीश प्रसाद सहायक अध्यापक तिलक इंटर कॉलेज, हरेंद्र सिंह तिलक इंटर कॉलेज बांसी व स्कूली बच्चे अनुभव ,आयुष कुमार, हर्ष ,देवेंद्र ,विश्वास , विनय समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version