SPV

नए भारत का निर्माण हेतु आरसीएम सेमिनार

बबलू सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन

कुशीनगर आज आरसीएम का वेबिनार नगर पालिका हाटा कुशीनगर में हुआ जो राष्ट्रीय स्तर का बड़ा अभियान नारी शक्ति के लिए आरसीएम का बिजनेस प्लान पूरे भारत में अपना स्वयं का रोजगार चालू करने हेतु नये भारत निर्माण का अपने खुद के बिजनेस का मालिक बनने हेतु विशाल सेमिनार का आयोजन हुआ हाटा कुशीनगर सोनिया मैरिज हॉल में जिसकी अध्यक्षता फूल बदन कुमार के द्वारा हुआ जिसके मुख्य अतिथि थे अमर कुमार गोस्वामी जो आगरा से चलकर गोरखपुर मंडल हाटा कुशीनगर में आए थे और उनके मोटिवेशनल स्पीच सुनने के लिए काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित हुए गोस्वामी ने अपने स्पीच में कहा कि कैसे आप आरसीएम से जुड़कर अपने और अपने लोगों के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के साथ स्वावलंबन परिवार बना सकते हैं गोस्वामी ने बिजनेस प्लान को बहुत अच्छे से समझाया जिसे सुनने के बाद लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया उन्होंने आगे कहा कि आरसीएम नेटवर्क से जोड़कर लोगों को स्वस्थ बनाने का निर्माण करेंगे और लोगों को बेरोजगारी से मुक्त करेंगे इस नेटवर्किंग से जुड़ने के बाद आप अपने दिनचर्या से केवल दो या चार घंटे काम करके आप अपने खुद के बिजनेस के मालिक बन सकते है वहां मौजूद डॉ डीके पाटिल विनय कुमार शाह परशुराम कुशवाहा विनोद कुमार यादव रेनू गुप्ता मनीषा मुन्ना यादव मीर हसन अंसारी अन्य साथीगढ़ मौजूद रहे

Exit mobile version