SPV

उसका बाजार थाना क्षेत्र के पकड़ी चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक गिरा टेंपो के ऊपर,कई हताहत

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर जनपद के । उसका बाजार थाना क्षेत्र के पकड़ी चौराहे पर बृहस्पतिवार 1 फरवरी- को दोपहर लगभग 1 बजे एक 12 चक्के वाला लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सवारी से भरी एक टेंपो, कई पैदल और बाइक चालक दब गए हैं। जेसीबी से ट्रक को निकालने की कोशिश की जा रही थी । हादसे में लगभग एक दर्जन लोगों के दबे होने की बात सामने आई। अभी तक टैम्पो चलक सुधीर कुमार के मौत की पुष्टि हो पाई है। मौके पर डीएम, एसपी सहित भारी भीड़ लगी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर 1 बजे एक टेंपो सवारियों को बैठा रहा था, जबकि कई लोग चाय पान की दुकान पर खड़े थे। इसी बीच जोगिया की तरफ से गोरखपुर की ओर जा रही प्लाईवुड से भरी एक ट्रक चौराहे पर पहुंची। इस वक्त चौराहे पर काफी भीड़ थी। सड़क के किनारे सवारियां बैठा कर टैम्पो चालक सुधीर सिंह भी टैम्पो स्टार्ट करने ही वाला था। समझा जाता है कि चौराहे से गोरखपुर की तरफ ट्रक मोड़ने में असावधानी हुई और लोडेड ट्रक असंतुलित हो कर पलट गया और दुर्भाग्य से वह सवारी भरी टैम्पो के ऊपर गिरा।
इसकी चपेट में आकर एक बाइक सवार व कुछ पैदल यात्री भी दब गए। ट्रक को दो जेसीबी की मदद से खड़ा करने की कोशिश किया गया उसके खड़े होने के बाद ही निकलने पर पता चला कि कितने लोग दबे हैं। लगभग 5 से 10 लोगो के मरने की बात कर रहे हैं, मगर अभी तक टैम्पो चालक 45 वर्षीय सुधीर सिंह के ही मरने की ही पुष्टि हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आठ एंबुलेंस और उसका एसओ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे । इस बारे में पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थितियों को संभाल लिया है।

Exit mobile version