रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर । परिवहन विभाग की तरफ से इन दिनों लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है जिस कड़ी में एआरटीओ सौम्या पाण्डेय ने गुरुवार को तीन दो पहिया वाहन सीज करते हुए 12 ओवरलोड वाहन,व तीन सवारी बाईक,सीट बेल्ट आदि चेक करते हुवे 12 लाख की वसूली की जिससे वाहन चालकों में भगदड़ की स्थिति देखी गई। हालात ऐसा हुआ की हेलमेट की दुकानों से दो पहिया चालक हेलमेट लेने के लिए लाइन में लगे दिखे,तो कहीं पर हेलमेट ही खत्म हो जाने पर परेशान दिखे साथ ही जिन लोगों का इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि फेल हो चुका है वह पुनः उसे रिनिवल करवाने में जुटे हुए हैं । इस संबंध में एआरटीओ सौम्या पांडेय ने बताया कि यह चेकिंग अभियान प्रतिदिन चलता रहेगा जिससे लोगों के अंदर जागरूकता आए हेलमेट और विपरीत दिशा से चल रहे वाहनो के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है जिसके लिए यह कार्यवाही बहुत ही जरूरी है।