SPV

डवरपार ताल अमियर में निकला 12 फीट लंबा अजगर सांप गांव के लोगों में दहशत का माहौल लाल

मनोज कुमार यादव
स्वतंत्र पत्रिका विजन

जनपद गोरखपुर आज डवरपार गांव की ताल में 10 से 12 फीट लंबा अजगर सांप निकला है जिससे गांव वाले पूरी तरह डरे हुए हैं जिस खेत में दिखाई दिया है वहां पर कोई भी अपने खेत में नहीं जा रहा है वन विभाग की टीम को सूचित किया गया है लेकिन वन विभाग की टीम अभी तक नहीं आई है विभाग की पूरी तरह लापरवाही दिख रही है हो सकता है कल वह गांव में आ जाए और किसी को भी नुकसान पहुंचा सकता है गांव के अगल-बगल के गाँव वालो मे डर का माहौल बना हुआ है डर के मारे लोग अपने घरों में रह रहे हैं अपने बच्चे और जानवरों को सावधान कर लिए हैं जिससे वन विभाग की लापरवाही से काफी डर का माहौल बना हुआ है

Exit mobile version