SPV

बच्चों को भौतिक परिवेश से जोड़कर शिक्षा दें – बीईओ

*निघासन बीआरसी में चल रहा बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास का चार दिवसीय प्रशिक्षण

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन ब्लाक में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी भाषा एवं गणित में कौशल विकास के लिए चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रशिक्षकों द्वारा बच्चे प्रवाहपूर्ण ढंग से कैसे पढ़ सकते हैं ,के तरीके प्रतिभागियों को बताए गए।
निघासन बीआरसी निघासन पर चल रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के तीसरे दिन बच्चों को प्रवाह पूर्ण ढंग से पढ़ने के तरीके बताए गए।प्रशिक्षण दे रहे एआरपी मधुरेश शुक्ला ने बताया कि बच्चे प्रवाह पूर्ण ढंग से कैसे पढ़ सकते हैं।उन्होंने बताया कि बच्चों को चार स्तरों में विभाजित कर लिया जाए।पहले स्तर में ऐसे बच्चे जो पचास प्रतिशत से कम पढ़ पाते हैं।दूसरे स्तर में जो बच्चे पचास प्रतिशत से अधिक पढ़ लेते हैं।तीसरे स्तर में वे बच्चे जो अक्षरों को जोड़ जोड़कर पढ़ते हैं। चौथे स्तर में ऐसे बच्चे जो वाक्यों को समझकर बिना रुके प्रवाह पूर्ण पढ़ लेते हैं।प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों को खंड शिक्षाधिकारी फूलचंद ने भी संबोधित किया।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करना है।बच्चों को भौतिक परिवेश से जोड़कर शिक्षा देना है। इसके अलावा अनिल प्रताप सिंह एआरपी, नेहा उपाध्याय एआरपी आदि ने भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण में शामिल सभी शिक्षक/शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

Exit mobile version