SPV

पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर –हर दिन जाम के झाम से जूझ रहे खलीलाबाद शहर के मुख्य बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए जाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के दिशा निर्देश पर सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर चलाया गया सख्त सघन अभियान। सड़को पर अतिक्रमण कर यातायात को प्रभावित करने वाले दुकानदारों को दी सख्त हिदायत दोबारा से सड़कों पर अतिक्रमण किया गया तो होगी सख्त करवाई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था और जाम को लेकर यह अभियान चलाया गया है लगातार अभियान को संचालित किया जाएगा। दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी अतिक्रमण के खिलाफ सख्त सघन अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, सदर क्षेत्राअधिकारी बृजेश सिंह,कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेश पटेल, यातायत प्रभारी प्रमाहंस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद

Exit mobile version