SPV

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पीडीए‌ जनपंचायत का हुआ आयोजन शहीद स्मारक पर

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

सुखपुरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर बुधवार को पीडीए‌ जनपंचायत का आयोजन शहीद स्मारक पर किया गया। जनपंचायत को संम्बोधित करते हुए सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि आज के समाज में गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही है।यह पूंजीपतियों की सरकार है। बेरोज़गारी चरम पर है।भाजपा सरकार केवल लाली‌ पाप दे रही है। जिला उपाध्यक्ष सुशील‌ पाण्डेय कान्ह जी ने कहा कि हम समाज के कमजोर व वंचित की बात करते हैं।यह सरकार जनविरोधी बात करती है।हमारे नेता विकास की बात करते हैं।इस मौके पर सुमेर राम, अशोक यादव, रोहित सिंह, पप्पू सिंह ,जुवेर‌ सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version