दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर जनपद के शिवनगर डिंडई। बुधवार 31 दिसम्बर को थाना प्रभारी राम कृपाल शुक्ल के निर्देशन में सुबह करीब 09 बजे एस आई अशोक चंद अपनी टीम में हेड कांस्टेबल मधुसूदन यादव, कांस्टेबल सुशील यादव, कांस्टेबल युधिष्ठिर यादव
के साथ डेली रुटीन में चेक कर रहे थे। सामने से आ रहा व्यक्ति पुलिस की चेकिंग देखकर भागने लगा पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा तो उसके झोले में अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार ब्यक्ति ने अपना नाम सुखराम उर्फ खंभा पुत्र राम सुभग तथा पता थाना क्षेत्र का गाँव लेहडा उर्फ राम नगर थाना शिवनगर डिडई बताया।इस विषय में थाना प्रभारी राम कृपाल शुक्ल ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 09/24 अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।