रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाज़ीपुर के खिलाड़ियों ने सुल्तानपुर में जीते मेडल
गाज़ीपुर के खिलाड़ियों ने सुल्तानपुर में जीते मेडल
गाजीपुर। सुल्तानपुर जिले में UPBBFA द्वारा 28जनवरी को आयोजित मिस्टर यूपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक जीते। गाज़ीपुर के खिलाड़ियों की इस कामयाबी पर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन ने हर्ष जताया है। मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में गाजीपुर के बॉडी बिल्डर राहुल सोनकर ने 60किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल, गौरव कुमार वर्मा ने 75किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक, पीर आजम अंसारी ने 65किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक और संदीप कुमार ने 85 किग्रा भार वर्ग में पांचवा स्थान प्राप्त कर गाजीपुर का गौरव बढ़ाया। टीम के वापस आगमन पर डिस्टिक बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के साथ साथ टीम मैनेजर मनीष कुमार का भव्य स्वागत किया गया। समारोह के अवसर पर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डा राजकुमार चौबे, अध्यक्ष ऐनुल हक, उपाध्यक्ष पुनीत सिंघल, ज्वाइंट सेकेरेट्री अरविंद शर्मा (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पावरलिफ्टिंग), कोषाध्यक्ष अमित सैनी के साथ साथ इखलाक खान, सदस्य समीर राय, नित्यानंद राय, सुरेश एवं आशीष उपस्थित थे। समारोह का संचालन संस्था के जॉइन्ट सेकेरेट्री अरविंद शर्मा ने किया एवं सभी खिलाड़ियों का स्वागत संस्था के मुख्य संरक्षक डा राजकुमार चौबे एवं अध्यक्ष ऐनुल हक ने किया। पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की और आने वाले मिस्टर गाजीपुर प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारियों में लग जाने की अपील की।