SPV

आदेश कुमार त्यागी बनाया गया प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने निरीक्षक आदेश कुमार त्‍यागी को प्रभारी निरीक्षक मुहम्‍मदाबाद के पद पर नियुक्‍त किया है। ज्ञातव्‍य है आदेश कुमार त्‍यागी जौनपुर से गाजीपुर आये हैं। वह कानून व्‍यवस्‍था कायम रखने के लिए अपने उत्‍कृष्‍ट कार्यशैली से जौनपुर में काफी लो‍कप्रिय थे।

Exit mobile version