रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। श्री देवराहा बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसूलागंज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर प्रेमानंद यादव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉक्टर प्रेमानंद यादव ने बताया कि गणतंत्र का महत्व प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए बहुत अहमियत रखता है। इस आजादी के अमृत महोत्सव कल में प्रत्येक भारतीय द्वारा गणतंत्र दिवस मानना और उसके महत्व को समझना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आगे बताया कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रत्येक भारतीयों को संकल्पित होकर राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम की दौरान देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके सभी को झूमने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार सिंह ,शिक्षकगण ललिमा, शेफाली गुप्ता, प्रतिभा यादव सुमन आदि मौजूद रहे।