SPV

पंचायत सहायकों ने कार्य बढ़ाने के संबंध में दिया ज्ञापन

मांगे न मानने पर किया जाएगा कार्य का बहिष्कार

दुर्गेश मूर्तिकार

सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज। ब्लाक में तैनात दर्जनों की संख्या में ग्राम पंचायत सहायकों द्वारा सोमवार 29 जनवरी 2024 को उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी एवं सहायक खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि ई क्राप खसरा के कार्य में उनकी ड्यूटी लगाई गई है जिससे सबको परेशानी के अलावा शासनादेश का भी उलंघन हो रहा है जिसमें पंचायत सहायकों से पंचायती राज विभाग का ही कार्य करवाए जाने का आदेश दिया गया है। दर्जनों की संख्या में ब्लाक और एसडीएम कार्यालय पर जुटे पंचायत सेवकों ने कहा कि महिला पंचायत सहायकों की संख्या अधिक है जिसमें कुछ विवाहित भी हैं और किसी किसी के पास शिशु भी हैं उन्होंने कहा कि ई क्राप खसरा (एग्रीस्टैक) फीडिंग कार्य में लगाए गए सहायकों का नाम वापस लिया जाए अन्यथा कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।इस दौरान रवि श्रीवास्तव,सुमन,स्नेह लता यादव,पूजा दूबे,गौरव गुप्ता,अवध बिहारी सिंह प्रियंका यादव शीबा खातून गुड़िया देवी नशरह रिज्वी सुचेता देवी,तिलक राम प्रजापति, प्रीति सैनी सुरेन्द्र मौर्य के अलावा बड़ी संख्या में पंचायत सहायकों द्वारा अपना ज्ञापन सौंपा गया।

Exit mobile version