रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर:- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जनपद गाजीपुर के जिला स्तरीय अधिवेशन में पदाधिकारी का बैठक 28 जनवरी दिन रविवार को गाजीपुर देवकली खंड के बाघी गांव के कोटा ग्लोबल स्कूल में जिला अध्यक्ष सुजीत यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
सभा के जिला मार्गदर्शक , जिला सलाहकार पदाधिकारी व कार्यकारणी के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
जिला अधिवेशन जिला अध्यक्ष सुजीत यादव महासभा के ध्वज का ध्वजारोहण जिला प्रभारी बलिकरन यादव राम नगीना यादव जिला संरक्षक , कैलाश यादव ने किया।
राधे कृष्ण प्रतिमा के आगे दिप प्रज्वलित करके बैठक की शुरुवात हुई
मंच संचालन महामन्त्री रामज्ञान यादव ने किया स्वागत व परिचय जिला महामंत्री रमेश यादव ने किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि यादव महासभा गैर राजनीतिक संगठन है इस सभा के द्वारा समाज के हर ब्यक्ति का कैसे भला हो इसके लिए हमारे पदाधिकारी दिन रात कार्य करते है सभी वक्ताओं ने प्राथमिकता से यादव समाज के दोनों कुरी में आपस मे बेटी रोटी का नाता हो दहेज नशा तेरहवीं मुक्त समाज हो इस पर प्रस्ताव पारित हुआ साथ में यादव महासभा धर्मशाला निर्माण की समिति भी बनाई गई इस अवसर पर एडिशनल एसपी गोरखनाथ यादव संतोष यादव ब्लॉक प्रतिनिधि सादात , राजदेव यादव ब्लॉक प्रतिनिधि सदर , सच्चे लाल यादव ब्लॉक प्रतिनिधि देवकलीं चन्दा यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्दाबाद , धर्मदेव यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनिहारी , ओमप्रकाश यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनिहारी , मार्कण्डेय यादव सपा नेता चंद्रिका यादव सपा नेता अरबिन्द यादव सपा नेता , पंकज यादव जिलापंचायत सदस्य , पांचू यादव जिला पंचायत सदस्य , सुभाष यादव पूर्व प्रधान अमरनाथ यादव किसान नेता , अजय यादव बसपा नेता हनुमान यादव पूर्व प्रधानाचार्य आदि लोग उपस्थित रहे