SPV

निघासन पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे वारण्टी, वांछित, संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन यादवेन्द्र यादव के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निघासन सुरेश कुमार मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा अभियुक्त श्रीकेशन पुत्र भगवानदीन निवासी ग्राम बैलहा डीह कोतवाली निघासन को ग्राम दुर्गापुर के पास ग्राम लुधौरी मार्ग से पुलिस हिरासत में लिया गया है।अभियुक्त श्रीकेशन की जामा तलाश से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर की बरामदगी हुई है।अभियुक्त श्रीकेशन के विरूद्ध आयुध अधिनियम की धारा 3/25 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं उपरोक्त अभियुक्त को नियमानुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राममिलन यादव,कांस्टेबल प्रभान्त कुमार तथा कांस्टेबल हरिकेश यादव शामिल रहे।

Exit mobile version