Site icon SPV

स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह के पुण्यतिथि पर गोरखपुर मंडल के प्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य देवरिया कमलेश पाण्डेय किए श्रद्धा सुमन अर्पित

नवनाथ तिवारी का रिपोर्ट

जनपद देवरिया 11 जनवरी को जिला सहकारी बैंक देवरिया कुशीनगर के पूर्व चेयरमैन रहे स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह की पांचवी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव सेमरा हरदो कटकुईया पडरौना में उनके पुत्र गण आशुतोष सिंह बहुगुणा ब्लाक प्रमुख पडरौना एवं मनोज कुमार सिंह जिला पंचायत सदस्य द्वारा आयोजित हुई l
श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि वीरेंद्र सिंह जी एक निर्भीक इंसान थे सदैव कमजोरो की आवाज बनकर मजबूती से उनके लिए लड़ने का काम करते थे l
सदस्य विधान परिषद देवरिया कुशीनगर रतन पाल सिंह ने कहा कि स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह की लोकप्रियता इसी बात से परिलक्षित होती है कि उनके मरने के 5 वर्ष बाद भी समाज के हर जाति धर्म के लोग पूरे मनोयोग से उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं l
श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश गोरखपुर मंडल के प्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य देवरिया कमलेश पांडे ने कहा कि स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह और हमारे पिताजी एक ही साथ जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर रहे और आज की 38 साल पहले मेरे पिताजी दुनिया छोड़कर चले गए और स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह जी आज से 5 वर्ष पूर्व इस दुनिया को छोड़ कर चले गए लेकिन हम उनके दोनों पुत्र गण को दिल से धन्यवाद दे रहा हूं कि जन्मदिन मनाने वाले जमाने में अपने पिताजी की लगातार पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र तथा उनके और अपने सभी शुभचिंतक गण को उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं l
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कुशीनगर प्रदीप कुमार जयसवाल पूर्व विधायक रामकोला डॉक्टर पूर्णमासी देहाती ने स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह के द्वारा जनहित में किए कार्यों पर प्रकाश डाला l
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व विधायक जटाशंकर तिवारी पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरी बाजार रामकृष्ण सिंह उर्फ पहलवान सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रधान उग्रसेन यादव जिला पंचायत के तमाम सदस्य गण ब्लॉक प्रमुख गणों ने स्वर्गीय विरेंदर सिंह के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके पूर्व के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें किसानों गरीबों का सच्चा हितैषी बताया l
स्वर्गीय सिंह के पुत्र ब्लाक प्रमुख पडरौना आशुतोष सिंह बहुगुणा एवं जिला पंचायत सदस्य कुशीनगर मनोज कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत और सम्मान किया तथा सह भोज आयोजित किया l

Exit mobile version