रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर मनिहारी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम लला के भब्य प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने पर परमेश्वर दुबे (अवकाश प्राप्त प्रोफेसर) के पुत्र अवधेशान्द के अपने पैतृक जनपद लहुरी काशी गाजीपुर के कोतवाल ग्राम पंचायत यूसुफपुर के श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम धर्मार्थ ट्रस्ट पर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना सुन्दर काण्ड पाठ कर महाप्रसाद वितरण कर मंदिर धाम के समस्त पदाधिकारियों को अंग वस्त्रम पीताम्बर वस्त्र धोती गमछा व अयोध्या धाम का महाप्रसाद भेंट कर सम्मानित किया इस पावन बेला पर उपस्थित परमेश्वर दुबे, राजेश जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष) ,रामरतन सिंह “पिन्टू” (ब0महामंत्री) प्रमोद दुबे ( सचिव) रामअवध गुप्ता (उपाध्यक्ष) सतेन्द्र तिवारी ( ट्रस्ट पूजारी) मुकेश दुबे ( धार्मिक व मांगलिक विद्वान ब्राह्मण) द्वारा आयोजक अवधेशानन्द का हृदय से शुभकामनाएं प्रेषित किया गया और श्री टंडा वीर बाबा धर्मार्थ ट्रस्ट के प्रति स्नेह और आशीर्वाद की कामना किया गया।