SPV

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दर्जन नौजवानों ने जखनिया विधायक वेदी राम के समर्थन में थामा सुभासपा का दामन

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। मनिहारी गणतंत्र दिवस के 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश भर जश्न के माहौल में गाजीपुर के जखनियां विधायक वेदी राम भी गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम में उपस्थित रहें गाजीपुर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में जिलाधिकारी व‌ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्यक्रम में झंडा रोहण ध्वनि वादक राष्ट्रीय गीत के साथ प्रशासनिक परेड के सलामी व विभिन्न कार्यक्रम में उपस्थित रहें तत्पश्चात अपने विधान सभा जखनियां के रामपुर पचारी के आइडियल पब्लिक स्कूल के झंडारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहें और विद्यालय परिवार के तरफ़ से अतिथि वेदी राम विधायक जखनियां व पंकज दुबे प्रदेश महासचिव सुभासपा व राजेश जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष ब्या0 प्रकोष्ठ सुभासपा का माल्यार्पण कर मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। विद्यालय परिवार और उपस्थित बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई प्रेषित कर शुभकामनाएं ब्यक्त की। तत्पश्चात दूल्लहपुर में रामनाथ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक डा0 महेश मौर्या के तत्वावधान में मुख्य अतिथि मा0 वेदी राम के कर कमलों द्वारा 200 कम्बल वितरण असहाय और वृद्धा विधवाओं में बांटा गया। जिस नेक पुनीत कार्य के लिए डा0 महेश मौर्या को बहुत ही सराहना करते हुए बधाई दी। तत्पश्चात जखनियां ब्लाक के ग्राम पंचायत मुडियारी में नौजवानों द्वारा गणतंत्र दिवस के भब्य कार्यक्रम के साथ माननीय विधायक जखनियां वेदी राम के कार्य व विचारों व माननीय ओमप्रकाश राजभर के मिशन से प्रभावित होकर दो दर्जन से उपर नौजवानों ने भब्य कार्यक्रम कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें मुख्य अतिथि विधायक जखनियां द्वारा सभी नौजवानों को माल्यार्पण कर पार्टी का साफा बांध कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सदस्यता लेने वाले बृजेश कुमार, पप्पू,बीरेन्द्र, सोनू कुमार ,जगजीवन राम, हिन्दलाल, अनिल राम ,किशन कुमार ,दयाशंकर ,राणा राम, आदर्श, संजय ,बिशाल ,जीवबोध राम ,राजू, शोभनाथ,सुनील राम ,सर्वेश कुमार ,सन्तोष कुमार, सुन्दर कुमार जी रहें। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्रवण कुमार और रोहित व अरबिन्द बिधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहें मंचासिन पंकज दुबे प्रदेश महासचिव सुभासपा कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुराम राम व संचालन राजेश जायसवाल मीडिया प्रभारी विधायक जखनियां ने की। भारी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version