अभियुक्तगण ने सरेंडर नही किया तो होगी की संपत्ति की कुर्की
जौनपुर – जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के ग्राम मैदास पट्टी निवासी सेहन लाल यादव उर्फ उननू पुत्र दूधनाथ व ग्राम करदी निवासी गोलू यादव पुत्र बिरजू यादव जो काफी दिनों से फरार चल रहे थे। गाजीपुर के थाना मरदह पुलिस ने आरोपीगण के घर पर धारा 82 की नोटिस चश्पा किया गया। साथ में गांव मे डुग्गी मुनादी भी कराई गई। उप निरीक्षक ओंमकार तिवारी ने बताया कि अभियुक्तगण सोहन लाल यादव व गोलू यादव उपरोक्त के विरूद थाना मरदह गाजीपुर में 92/023 धारा 323 504 506 332 353 307 411 414 भादवि व 7 सी एल ए एक्ट पंजीकृत है। आरोपी के घर बार-बार दबिश देने के उपरांत भी फरार चल रहा है एवं धारा 82 की नोटिस चश्मा के उपरांत भी अभियुक्तगण ने सरेंडर नहीं किया तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्की करने की कारवाई किया जाएगा।