रिपोर्ट
कमलेश कुमार
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में सभी कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई, जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शपथ ग्रहण में अपर जिलाधिकारी भू0/रा0, डिप्टी कलेक्टर, जिला सूचना अधिकारी, सहित संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट कर्मचारी एवं कोषागार के कर्मचारी मौजूद रहे इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने विकास भवन सभाकक्ष में अधिकारियो/कार्यालय के कर्मचारियों व अन्य शासकीय कार्यालयों पर मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई। समस्त कार्यालयो/तहसील/विकासखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2024 को शपथ दिलाई गयी।