SPV

गाजीपुर: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मानव श्रंखला बनाकर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन जरूरी है। नियमों का पालन न करने पर सड़क हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को नेताजी सुभाष बोस की जयंती मनाने के दौरान छात्र-छात्राओं को नियमों का पालन करने को जागरूक किया गया। मिश्रा बाजार तिराहे से लेकर महुआबाग चौराहे तक लगभग एक किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई।
गाजीपुर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग गाज़ीपुर में हाथ से हाथ मिलाकर कतारबद्ध खड़े हजारों से ज्यादा छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। तथा नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत की।
उन्होंने कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट पहनें। ओवरस्पीड और शराब पीकर वाहन न चलाएं। शपथ दिलाई कि सड़क पर हमेशा यातायात नियमों का पालन करेंगे। सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा चालक और उनके पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट जरूर पहनें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे।
तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे और न ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करेंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए तत्पर रहें। जय हिंद, जय भारत। सुरक्षित सफर, सुरक्षित प्रदेश हवा के झोंके से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जाएगी, पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गई जान वापस नहीं आएगी।
एआरटीओ सौम्या पांडे ने कहा कि वर्तमान में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जो 14 फरवरी तक चलेगा, जिसके अंतर्गत मानव श्रृंखला कार्यक्रम व सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम हुआ है। इस मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह , एआरटीओ सौम्या पांडे, आर आई संतोष कुमार पटेल, यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी , राजेश कुमार, प्रधानाचार्य राघी श्रीवास्तव व राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
सुरक्षा के मद्देनजर डायवर्ट किया रूट, लगा जाम
मानव श्रृंखला की सुरक्षा के मद्दनेजर प्रशासन ने महुआ बाग चौराहे से रूट डायवर्ट किया गया था। वाहनों को दूसरे मार्गों से भेजा गया। कार्यक्रम के समापन के बाद वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जगह-जगह जाम लगा रहा।

Exit mobile version