Site icon SPV

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज बहरियाबाद का चार दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ।

   ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सादात संतोष यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में कार्य करने का आग्रह किया।

कहा कि नेताजी के पदचिन्हों पर चलकर मोदी सरकार ने देश को अग्रणी राष्ट्र की श्रेणी में ला खड़ा किया है। प्रदेश सरकार की नीतियों तथा कार्यों का गुणगान करते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा में मिलने वाले लाभ सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया। 

  इससे पूर्व भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना, प्रबंधक अजय सहाय, प्रधानाचार्य शिवबचन पांडेय ने 2023 में अव्वल अंक के साथ हाई स्कूल उत्तीर्ण करने वाली छात्रा चांदनी यादव, अनोखी, प्रियांशी तथा इंटर की टॉपर सुहानी चौहान और शीतला चौहान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, शिक्षक व परिचायकों को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया गया।

  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुराहू राजभर के साथ ही महाविद्यालय के आशीष सहाय, सभाजीत यादव, आलोक सिंह, अब्दुल खालिक अंसारी, अब्दुल वाजिद अंसारी पप्पू, संजय यादव पप्पू, राजेश सिंह बबलू, श्यामनारायण राम, उदयभान सिंह, प्रियम्बदा मिश्रा, दीपमाला, कैलाशनाथ पाण्डेय, शिवपूजन चौहान, उपेन्द्र सिंह, रामप्रकाश राम, शब्बर हसन आदि रहे।  संचालन शिक्षक नेसार अहमद फैज ने तथा आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य शिवबचन पाण्डेय ने किया।
WhatsAppFacebookTwitterEmailShare
Exit mobile version