SPV

चिऊरहाँ खास मे अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर श्री रामजानकी कुटी मे हुआ कीर्तन का आयोजन

अनिल कुमार पटेल

जनपद देवरिया आज अयोध्या मे श्री रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर चिऊरहाँ खास के ग्राम वासियों ने कीर्तन का आयोजन किया और निकाली भव्य शोभा यात्रा जहां देशभर राम कथा और कीर्तन हो रहा है इसी शुभ दिन को श्री रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा श्री राम जानकी कुटी में कीर्तन हुआ और विधि विधान से पूजा पाठ किया गया और श्री राम जानकी कुटी से लगभग 300 मीटर शिव मंदिर तक दीपोत्सव और भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी ग्राम वासियों को और दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को श्रद्धा पूर्वक से प्रसाद वितरण किया गया जिसका अध्यक्षता अवधेश लाल श्रीवास्तव ने किया मुख्य अतिथि कुटी के महंत महात्म दास त्रियोगी पटेल भूतपूर्व प्रधान शैलेश्वर पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव मुकेश यादव अभय पटेल मनीष दूबे महेंद्र चौरसिया धर्मेंद्र पटेल प्रवीण कुमार द्विवेदी विनोद गुप्ता रविशंकर चौबे भारत कुमार रामकेस्वर चौधरी ग्राम प्रधान सौरभ दुबे रविंद्र प्रसाद चंद्रशेखर कुमार मनीष लाल श्रीवास्तव रामप्रीत यादव बलिस्टर पटेल राम हरक पटेल दयाशंकर पटेल गुड्डू गुप्ता ओमप्रकाश यादव अमित श्रीवास्तव विकास गौरव श्रीवास्तव रुद्र श्रीवास्तव सभी ग्रामवासी के सम्मानित उपस्थित रहे

Exit mobile version