SPV

नाबालिग से दुष्कर्म कारित करने के मामले मे वाँछित अभियुक्त को धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चन्द्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

धनघटा, संत कबीर नगर। मुख्यमन्त्री उ0प्र0 सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति के विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी धनघटा केशवनाथ के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 780/2023 धारा 420/363/511/376 भादवि, 67बी आईटी एक्ट व 3/4 पाक्सो एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्त नाम पता अंकित राजपूत पुत्र सर्वेश कुमार निवासी चमनगंज थाना फफूद जनपद औरैया को सेमरडाड़ी से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।विदित हो कि उक्त अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाना व दुष्कर्म की घटना कारित की गयी व अश्लील विडियो बना लिया, जिसके संबंध मे वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
बरामदगी में 01 अदद एण्ड्राइड मोबाइल वीवो ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, का0 विशाल कुमार सिंह, का0 संदीप कुमार रहे ।

Exit mobile version