SPV

मिसाल – बेमिसाल ! ग्राम प्रधान ने गौशाला के लिए दान कर दी अपनी दस बीघा बेशकीमती जमीन

*केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र “टेनी” ने निघासन ब्लाक की ग्राम पंचायत मोतीपुर की इस अस्थायी गौशाला का किया शुभारंभ

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
विकासखंड निघासन की ग्राम पंचायत मोतीपुर में बनी अस्थाई गौशाला का शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी द्वारा किया गया।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत मोतीपुर में ग्राम सभा की जमीन न होने के कारण गौशाला बन्ना संभव नहीं था पर ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप सिंह द्वारा एक मिसाल पेश की गई जो की अत्यंत सराहनीय है। ग्राम प्रधान रेनू सिंह के पति कुलदीप सिंह ने अपने हिस्से में आने वाली 2 एकड़ यानी 10 बीघा जमीन गौशाला को दान कर दी जहाँ आज के समय में 1 फीट जमीन के लिए लोग लड़ मर जा रहे हैं पर कुलदीप सिंह का अपने गांव के प्रति यह लगाव देखने लायक है।उन्होंने अपनी दो एकड़ जमीन गौशाला को दान कर यह साबित कर दिया कि ग्रामवासी उनका एक परिवार है जो उनके जिनके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं पूरे जिले में इस बात की प्रशंसा हो रही है कि एक ऐसे भी प्रधान प्रतिनिधि हैं जिन्होंने यह साबित कर दिया कि पैसा ही जीवन मे कुछ नहीं होता बल्कि मानवता ही सच्चा धर्म है।।यह उन ग्राम प्रधानों के लिए भी यह एक मिसाल की बात है जो यह कहते हुए घूम रहे हैं कि हमारे गांव में ग्राम सभा की जमीन नहीं है जिसके कारण हम गौशाला बनाने में असमर्थ है।प्रधान कुलदीप सिंह से उनको भी यह सीख लेनी चाहिये।कुलदीप सिंह द्वारा गौशाला के शुभारंभ से पहले रामायण का अखंड पाठ रखा गया उसके समापन के बाद 300 कन्याओं को कन्या भोज कराया गया कन्या भोज करने के बाद प्रधान रेनू सिंह ने उन्हें दक्षिणा देकर गौशाला से विदा किया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमनदीप सिंह, उपजिलाधिकारी अश्विनी कुमार सिंह, बीडीओ जयेश कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि केडी वर्मा, पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान हरिशंकर वर्मा,बाल कुमार वर्मा,हीरालाल भार्गव, राजेन्द्र प्रसाद,संजय वर्मा,अब्दुल मजीद व मुजम्मिल खां सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version