SPV

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नौली में श्री ठाकुर जी मंदिर पर रामायण पाठ का किया गया आयोजन

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के तहत क्षेत्र मे जगह जगह मंदिरों मे राम भक्तो द्वारा रामचरित मानस पाठ, भजन किर्तन शुरू हो गया है। सेवराई तहसील क्षेत्र के नौली गांव मे श्री ठाकुर जी मंदिर सतबखरी व अन्य स्थानो पर रामचरित मानस पाठ,का कार्यक्रम शुरू हो चुका है ।कार्यक्रम को सुचारू रुप से सफल बनाने के लिये रामभक्त लगे हुये है ।वही कार्यक्रम के दौरान जगह जगह हवन पुजन के साथ प्रसाद सहित भण्डारे का भी आयोजन किया जा रहा है। श्री ठाकुर जी मंदिर नौली में पर सुन्दर काण्ड पाठ के साथ भजन किर्तन का कार्यक्रम चल रहा है । राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ। इसके साथ ही क्षेत्र के शिवालयो ठाकुर बारी देवी व देव स्थान पर राम भक्तो द्वारा साफ सफाई करके भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे पुजन अर्चन का कार्यक्रम किया जा रहा है ।इन सब कार्यक्रमो से पुरे क्षेत्र का बातावरण राम मय हो गया है । इसके अलावा गाँवो के हर घरो मे सनातनी लोग अपने ढंग से भगवान राम के इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को मनाने मे लगे हुये है । नौली गांव के उपेंद्र सिंह ने बताएं कि मर्यादा पुरुषोत्तम का जीवन अनुकरणीय है और हमारे ग्रंथ चाहे वह रामायण हो या महाभारत हमें समस्याओं को हल करने की सीख देते हैं। प्रभु श्री रामचंद्र देश के गौरव है उनका मंदिर पांच सौ वर्षों के प्रतीक्षा के उपरांत राम मन्दिर का भव्य रूप में होना अविस्मरणीय क्षण है। यह भारत के लिए गर्व की बात है।इस मौके पर उपेंद्र सिंह, शिव शंकर सिंह, त्रिलोकी सिंह, चंदन सिंह, अजय सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version