SPV

शीत लहर से ज्यादा वर्तमान में राम लहर चल रहा है: विवेक सिंह

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर –अयोध्या में होने वाले आगामी प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए आज केशवापुर चौराहे पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया कमलेश पांडेय पूर्व जिलापंचायत सदस्य और विवेक प्रताप सिंह युवा समाज सेवी के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा इस मौके क्षेत्र के मशहूर उद्योगपति श्याम बदन सिंह,ग्राम पंचायत चांदचौरा के वर्तमान प्रधान मनोज सिंह की अगुवाई में बहुत ही धूम धाम से निकली गई शोभायात्रा इस मौके पर प्रधान जी का कहना है राम भक्तों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है यह यात्रा केशवापुरा चौराहे से लेकर चंदचौरा गोठवा, बभनी, हटवां होते हुए भगौसा घाट तक निकल गई इस दौरान राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए बहुत खुश दिखाई दिए देशभर में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य आयोजन किया जा रहा है बस्ती जिले के केशवापुर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास तैयारी की जा रही है जगह-जगह पर मंदिरों में आयोजन किए जा रहे हैं लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीप जलाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया जा रहा है

Exit mobile version