SPV

कारसेवक परमेश्वर दुबे को प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने का आया निमंत्रण –

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर ब्लॉक मनिहारी के ग्राम पंचायत यूसुफपुर क्षेत्र मनिहारी के परमेश्वर दुबे (सेवा निवृत प्राचार्य) को श्रीराम जन्मभूमि न्यास‌ तीर्थ ट्रस्ट अयोध्या द्वारा आमंत्रण आने पर बहुत ही प्रफुल्लित हो फूले नहीं समा रहे हैं परमेश्वर दुबे श्री जन्मभूमि के लिए गाजीपुर मनिहारी से प्रभारी बनायें गयें उस राम जन्मभूमि आन्दोलन में इन्होंने क्षेत्र के हर गांव हर घर घर से एक रथ सुसज्जित कर अपने साथ एक कारवां लेकर निकले और सभी ने शीला पूजन में एक एक ईट आर्थिक सहयोग दिया इनके तत्वावधान में श्रीराम जन्मभूमि न्यास‌ तीर्थ ट्रस्ट कों यह सहायतार्थ लहूरी काशी गाजीपुर के द्वारा समर्पित किया गया था और 1990 में जब कारसेवा शूरु हुआ तो कारसेवकों की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव द्वारा कारसेवकों की गिरफ्तारी में परमेश्वर दुबे के साथ दो दर्जन कारसेवकों ने गिरफ्तारी दिया था। आज जहां देश के इस रामजन्म भूमि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में उन सभी जिन्होंने राम जन्मभूमि के आन्दोलन में अग्रदूत रहें सभी को आमंत्रित किया गया है आज वह सौभाग्य प्राप्त परमेश्वर दुबे को हुआ आज श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट यूसुफपुर द्वारा इन्हें विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर इनका माल्यार्पण कर इनके यात्रा प्रतिनिधि पुत्र अवधेश दुबे को माल्यार्पण कर अयोध्या प्रस्थान हेतु ग्राम वासी और धर्मार्थ ट्रस्ट ने प्रस्थान कराया। इस कार्यक्रम में राजेश जायसवाल (कार्यकारी अध्यक्ष) रामरतन सिंह प्रमोद दुबे, राम अवध गुप्ता, दिनेश दुबे, अवधेश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह “टूनटून” उपस्थित रहें।

Exit mobile version